top of page

    बाबा पीर बज्जू कोतवाल 

बाबा पीर बज्जू कोतवाल  बाबा पीर जाहर वीर गोगा महाराज का सेना पति है |  इनका गाँव जैसल गाँव माना  जाता है |  बज्जू कोतवाल गुरु गोरख नाथ जी के चेले थे जिनका जनम गुरु गोरख नाथ जी के वरदान सवरूप दिए फल के कारण हुआ था | इनकी माता जी का नाम लूणा देवी था | जो गोगा महाराज के यहाँ काम करती थी | इनका मंदिर जहाँ जहा गोगा महाराज जी का है वहाँ वहाँ इनकी बी पूजा होती है | इनका बड़ा मंदिर गोगा मेडी हनुमान जिले राजस्थान में है | इनको वीरगति युद के दौरान हुए जब महूमद गजनवी के साथ हुआ था | इनका शीश ददरेवा नमक जगह पर गिरा था जबकि धड़ जैसल में | इनका दूसरा मंदिर हरियाणा राज्य के जींद जिले के उदेपुर गांव में है |  यहाँ ये अपने गुरु गोरख नाथ के साथ साथ ,गुरु रविदास, गुरु नानक जी, भागु गुरु , बाबा मनसाराम रंगड़ बोरी ,पीर जमाल खा पीर खुदा बक्श ,पीर मीरा साहब, पीर गूंगा बलि के साथ विराज मन है | 

© 2023 by Sphere Construction. Proudly created with Wix.com

  • Facebook - Grey Circle
  • LinkedIn - Grey Circle
  • Google+ - Grey Circle
bottom of page